मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर सियासी झगड़ा, सरकार के फैसले से कांग्रेस नाखुश

दुर्भाग्‍यपूर्ण लेकिन ये सच है क‍ि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अं‍त‍िम संस्‍कार को लेकर सियासी झगड़ा शुरू हो गया है. सरकार ने अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए जो जगह तय की है, कांग्रेस उससे नाखुश है.