मर्डर: चाचा से कहा था 10-15 मिनट में लौट आऊंगी, भाई बोला-युवक साथ ले गया था

Tohana Women Murder: हरियाणा के टोहाना में महिला की हत्या पर हंगामा हुआ है. चिकित्सकों की टीम ने शव की बुरी हालत के चलते उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया था. इस पर गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर दिया. युवती का शव बीते रोज बरामद हुआ था.