महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति (NDA) के पक्ष में गए हैं. नतीजों को सामान्य नहीं कहा जा सकता. इसे महायुति की सुनामी कहना ज्यादा उचित होगा. लोकसभा चुनाव में अपनी उपलब्धियों से महाविकास अघाड़ी (MVA) को यह उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में इससे भी बेहतर नतीजे आएंगे. हकीकत यह कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी जैसे नेताओं को महाराष्ट्र की जनता ने सिरे से नकार दिया है.