महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में विरोध शुरू, कार्ति चिदंबरम ने उठाए सवाल

महाराष्‍ट्र चुनाव के बाद कांग्रेस में सवाल उठने लगे हैं. पार्टी के सीनियर नेता कार्ति चिदंबरम ने कांग्रेस के ड‍िज‍िटल मेंबरश‍िप मुह‍िम को घोस्‍ट ड्राइव करार द‍िया है.