‘मालिक मेरे साथ…’, आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द

Motihari Latest News: शादियों का सीजन चल रहा है. आज कल ज्यादातर शादी या बड़ी पार्टीज में आर्केस्ट्रा लगवाने का चल तेजी से फैल रहा है. वहीं न्यूज18 ने आर्केस्ट्रा में काम कर रही लड़कियों से बात की. जिन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी कैसी होती है.