मुंबई में खून की नदियां बहाने वाले का देख‍िए क्‍या हाल हुआ

Abdul Rehman Makki: दुर्दांत आतंकवादी और लश्‍कर-ए-तैयबा का डिप्‍टी चीफ अब्‍दुल रहमान मक्‍की अपनी मौत मारा गया है. हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई. अब्‍दुल रहमान मक्‍की की जिंदगी के आखिरी पल नर्क से भी बत्‍तर हो गए थे.