मैं DIG बोल रहा हूं…इतना कहते ही SHO की भी हवा टाइट कर देता यह ‘ऑफिसर’!

Lakhisarai News: इसी बीच बीती देर शाम इस शातिर ने शराब के नशे में थानाध्यक्ष को डीआईजी बोलकर फोन किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उस नंबर की जांच कारवाई. थानाध्यक्ष को जब मामले की सच्चाई का पता चला तो वह फेक डीआईजी को पकड़े चले गए.