यहां पर OYO सबसे ज्यादा जाते हैं लड़के-लड़कियां, टॉप पर हैं किस शहर युवा-युवती

ओयो को लेकर एक चौंकाने वाला रिसर्च सामने आया है. पहली बार ओयो की बुकिंग को लेकर सर्वे किया गया. इसमें ये पता किया गया कि किस शहर में सबसे ज्यादा लोग ओयो होटल बुक कराते हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैदराबाद का नाम आता है. इसके बाद मुंबई, दिल्ली और कोलकत्ता का नबंर आता है.