ये तो गजबे हो गया! शिवाजी महाराज गढ़ से ‘असली’ शिवसेना गायब, सदमे में शिवसैनिक

महाराष्ट्र में चुनाव काफी दिलचस्प होते जा रहा है. जहां पर कभी तीर-धनुष का वर्चस्व हुआ करता था, आज वहां से उनके कैंडिडेट का अता पता ही नहीं है. दरअसल, महायुती में शामिल शिंदे गुट, जो चुनाव आयोग के नजर में असली शिवसेना है, वहां से उम्मीदवार नहीं उतार रही है. वहीं, उद्धव ठाकरे इस सीट से अपना कैंडिडेट उतार रहे हैं.