ये है गाड़ी पंचर करने वाला एक्‍सप्रेसवे! एक ही रात में 50 वाहनों के टायर खराब

Samruddhi Highway : मुंबई से नागपुर तक जाने वाले समृद्धि हाईवे पर पिछले दिनों एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए. इस हाईवे पर एक के बाद एक करीब 50 से ज्‍यादा वाहनों के टायर पंचर हो गए. कई परिवारों को रात हाईवे पर ही काटनी पड़ी.