रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर, युवा बाघ टी 2309 की हुई मौत, शव मिला

Sawai Madhopur News : रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की मौत हो गई है. टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन नूरी के बेटे युवा बाघ टी 2309 का शव आज सुबह खंडार रेज में पड़ा मिला है. बाघ की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.