राजस्थान के गांव से लूटी मूर्ति न्यूयॉर्क के म्यूजियम में टंग गई, आ रही वापस

Jaipur News: राजस्थान के गांव से सालों पहले चोरी की गई मूर्ति वापस आ रही है. यह साल 1960 के दशक में भारत से चोरी की गई थी. जिसके बाद यह अमेरिका के न्यूयॉर्क के म्यूजियम में टांग दी गई थी. अब अमेरिका मूर्ति को वापस भेज रहा है.