राह चलते युवक के गले में हाथ डालकर सीने में घोंप डाला चाकू, सांसों की डोर टूटी

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना इलाके में एक युवक के सीने में चाकू घोंपकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वहां हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. हत्या के कारणों और आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.