लग्जरी वेडिंग वेंडर्स ने दबा रखा था अकूत खजाना, जानें कितना सोना और कैश मिला?

Income Tax Biggest Raid : आयकर विभाग की ओर से जयपुर में लग्जरी वेडिंग वेंडर्स के यहां की गई कार्रवाई में उसे कैश और गोल्ड का इतना बड़ा खजाना मिला है कि उसे देखकर अधिकारी चौंक गए. आयकर विभाग ने इनके यहां से अब तक कुल 19.9 करोड़ रुपये की अघोषित आय को सीज किया है.