केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को त्रिपुरा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ब्रू आदिवासियों के विस्थापितों से मुलाकात की और वाम दलों पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा, ’35 साल तक इन लाल सलाम वाले भाइयों को इन ब्रू भाइयों का दर्द नहीं दिखा.’