वक्फ ने गांव की प्रॉपर्टी पर ठोका दावा, तो मुस्लिम नेताओं के घर होने लगा पथराव

Karnataka Waqf News: कर्नाटक के हावेरी जिले के एक गाव में वक्फ की संपत्ति को लेकर उस वक्त विवाद हो गया, जब वहां के लोगों को लगा कि वक्फ उनके गांव की तीन संपत्ति हथिया लेगा, जिसमें उनकी प्रॉपर्टी भी शामिल हो जाएगी.