वर्धमान में हुआ सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों का सम्मान

कराटे खिलाड़ी देश विदेश में रोशन कर रहे जनपद मुज़फ्फ़रनगर का नाम ,,, डॉ मुकेश जैन

विश्व ख्याति प्राप्त प्रमुख समाज सेवी शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश जैन, डॉ श्री मति नूतन जैन, डॉ अनुभव जैन, डॉ वन्दना जैन जी ने वर्धमान अस्पताल में उच्च स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ो कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया

नेशनल कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ यू0पी से मान्यता प्राप्त एवं 42 वर्षों से विश्वशनीय मात्र एक कराटे संस्था जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में आर्यपुरी स्थित कराटे एकेडमी पर इन्टर नेशनल शितो रियू कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर 42 वर्षों के अनुभवी शिहान वेदप्रकाश शर्मा एवं चीफ़ इंस्ट्रक्टर सैनसाई अभिषेक शर्मा के कुशल नेतृत्व में गत माह कलर एवं ब्लैक बेल्ट परिक्षा का विशाल आयोजन किया गया था

जिसमें आर्यपुरी स्थित कराटे एकेडमी, न्यू मण्डी ब्रांच (1) गांधी कालोनी ब्रांच (2) के लगभग 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था कठिन परिक्षा के बाद सफल खिलाड़ियों को कलर एवं ब्लैक बेल्ट तथा प्रमाण पत्र देकर उच्च स्तरीय सम्मान दिया गया मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे डॉ मुकेश जैन ने जैपनीज तकनीक काता /कुमिते का शानदार एवं दमदार प्रदर्शन देखकर कराटे खिलाड़ियों की मुग्ध कंठ से प्रशंसा करते हुए कलर एवं ब्लैक बेल्ट परिक्षा में सफलता प्राप्त खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर उच्च स्तरीय सम्मान दिया

वहीं वशिष्ठ अतिथि डॉ नूतन जैन ने ब्लैक बेल्ट खुशी त्यागी द्वारा खाली हाथ हथियार बंद गुंडों से अपनी रक्षा कैसे करें आश्चर्य चकित प्रदर्शन देखकर कहा कि आजकल अफरातफरी एवं छेड़छाड़ के माहौल में लड़कियों को मार्शल आर्ट्स कराटे कला सीखनी चाहिए वशिष्ठ अतिथि डॉ वन्दना जैन ने भी सैकड़ों लड़कियों एवं छोटे बच्चों को भरपूर प्यार और सम्मान दिया

वशिष्ठ अतिथिगण में डॉ अनुभव जैन, श्री रजत जिन्दल आँनर (किड़जी स्कूल) श्री अंकुर जी आँनर( लिटिल मिनिमयम स्कूल) कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजेन्द्र गोयल ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को ख़तरनाक प्रदर्शन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम सफल संचालन चीफ़ इंस्ट्रक्टर सैनसाई अभिषेक शर्मा ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मुकेश जैन एवं डॉ नूतन जैन जी की फरमाइश पर वेदप्रकाश शर्मा ने,,जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे,, गीत गाकर समां बांधा इस अवसर पर अल्फा वॉरियर्स जिम आँनर तुषार शर्मा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *