व्हाट्सएप कॉल पर बुलाया और 4 युवकों के हवाले किया…प्रेम त्रिकोण में हुआ कांड

Gopalganj Crime News:गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने ऐसे कांड का खुलासा किया जिसके बारे जल्दी कोई सोच भी नहीं सकता. लेकिन यह सच है और प्रेम त्रिकोण में हुए हत्याकांड का खुलासा भी हो गया है. इस मामले में अवैध संबंधों आ चुकी महिला ने ही बॉयफ्रेंड के मर्डर की साजिश रची थी.