शेयर बाजार ने कहा- Happy New Year, सेंसेक्स 368 अंक उछलकर बंद, निफ्टी भी झूमा, ये स्टॉक्स चमके

कारोबार के दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स सपाट शुरुआत के बाद 617.48 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 78,756.49 पर पहुंच गया थी। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 178 अंक बढ़कर 23,822.80 पर पहुंच गया था।