सड़कों पर उतरा ‘पुराना सोना’… विदेशी पर्यटकों ने ली विंटेज कारों की सैर

Vintage Car Rally: यूरोपीय देशों के पर्यटक भारत की विरासत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए 22 विंटेज कारों की रैली निकाल रहे हैं. गोवा से शुरू होकर यह रैली तमिलनाडु के चेन्नई तक भारत की विविधता को प्रदर्शित कर रही है.