सड़क पर मृत पड़ी थी महिला, हाथ से सोने का कंगन निकालने लगा शख्स,वीडियो वायरल

kurla Bus Accident: मुंबई में कुर्ला बस एक्सीडेंट के बाद जब लोगों ने घायलों की मदद करने के लिए दौड़ लगाई, तो कई लोगों ने इसे लूट-खसोट का मौका समझ लिया. इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स एक मृत महिला के हाथ से कंगन निकाल रहा है.