मुंब्रा में रहने वाली रशीदा अकबरअली वासानी को इस बात की फिक्र थी कि उसका बेटा उससे ज्यादा अपनी पत्नी और सास के करीब जा रहा है. उसको यह भी लगता था कि दोनों बहू और उसकी मां मिलकर उसके बेटे पर जादू-टोना कर रही हैं. इस जलन और शक में रशीदा ने कुछ ऐसा कर दिया, जिस पर यकीन करना मुश्किल है.