हिंदी का पेपर हल करने में अधिकारियों के छूटे पसीने, 24 में से 15 हो गए फेल!

Hindi Exam: हिन्‍दी विषय के पेपर को आसान समझने वाले थोड़ा संभल जाएं. हाल ही में एक विभाग ने अधिकारियों की हिन्‍दी की परीक्षा ली, जिसमें सिर्फ 9 अधिकारी ही पास हो सके, जो पास भी हुए उनमें से अधिकांश को सिर्फ पासिंग मॉर्क्‍स ही मिले…