₹220 पर पहुंचा GMP, इस IPO में पैसा लगाने के लिए मची भगदड़, 1388% हुआ सब्सक्राइब

सेनोरेस फार्मा के आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 500.00 करोड़ रुपये के 1,27,87,723 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रोमोटर्स 82.11 करोड़ रुपये के 21,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।