Buffalo Dispute: कर्नाटक में बल्लारी तालुक के बोम्मनहाल गांव और आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के मेडेहाल गांव के बीच भैंस को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बीच भैंस के DNA टेस्ट की मांग की गई थी. लेकिन अब इसे बिना भैंस के DNA टेस्ट के सुलझा लिया गया है.