1 साल में 79.73% का छप्परफाड़ रिटर्न, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 लाख को बना दिए 18 लाख रुपये

एचडीएफसी डिफेंस फंड का मौजूदा एनएवी 21.33 रुपये और इसका मौजूदा फंड साइज 3996.82 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि ये फंड डिफेंस सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों में निवेश करती है।