1 घंटे 17 सेकंड तक कूर्मासन योग, 13 साल की मेघना ने किया कमाल, बनाया रिकॉर्ड

India Books of Record: मंगलौर की 13 वर्षीय मेघना एच. शेट्टीगार ने 1 घंटे 17 सेकंड तक कूर्मासन योग कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया रिकॉर्ड बनाया. वह पिछले 8 वर्षों से योग शिक्षिका कविता अशोक से प्रशिक्षण ले रही हैं.