100 मीटर तक टारगेट, एक बार में 33 राउंड… इंडियन आर्मी को मिली अस्मि पिस्टल

Asmi Machine Pistols News: भारतीय सेना को अस्मि मशीन पिस्टल मिलने जा रही है. जो इस्तेमाल करने में इतनी आसान है कि अब जम्मू-कश्मीर से लेकर हर जगह दुश्मनों की खैर नहीं है. इस पिस्टल में एक बार मैगजीन लगाने पर 33 राउंड फायरिंग की जा सकती है. इस पिस्टल की और क्या है खूबी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…