शेयर बाजार में गिरावट के इस दौर में भी कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनपर कोई खास फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जानी-मानी आईटी कंपनी कोफोर्ज के शेयर आज रॉकेट की रफ्तार से चढ़ रहे हैं। गुरुवार को दोपहर 12.40 बजे तक कोफोर्ज के शेयर 1028.55 रुपये (12.51%) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 9253.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।