16 को गर्मी 17 को ठंड… दिल्ली में मौसम का कोहराम, बनियान से जैकेट पर आए लोग

दिल्ली में मौसम ने करवट बदल दी है. दो दिन पहले तक दिन में बनियान में रहने वाले लोग अब सीधे स्वेटर और जैकेट पर आ गए हैं. दूसरी तरह धुंध जिंदगी नरक बना रखी है. एक्यूआई लेवल 500 के पार चला गया है.