18 घंटे की ड्यूटी, फिर पढ़ाई… 8 पुलिस कॉन्सटेबल ने क्लियर किया शिक्षक एग्जाम

DSC exam success story: निजामाबाद के आठ पुलिस कांस्टेबल्स ने शिक्षक बनने का सपना पूरा किया. पुलिस की नौकरी के साथ कड़ी मेहनत कर डीएससी में सफल हुए और अब विभिन्न शिक्षण पदों पर चयनित होकर प्रेरणा बने हैं.