Rajasthan Upchunav : चुनाव आयोग ने राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, रामगढ़, चौरासी, सलूंबर, देवली उनियारा और खींवसर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को फाइनल टच दे दिया है. इन सात सीटों पर 19 लाख 53 हजार मतदाता 69 उम्मीदवारों में से 7 विधायक चुनेंगे.