3 खतरनाक तरह के किंग कोबरा की खोज, वहां मिले जहां जमीन पर लेट मजे लेते हैं लोग

हाल में पश्चिम घाट में किंग कोबरा की तीन नई प्रजातियों की खोज की गई है. सांप विशेषज्ञ माने जाने वाले पी गौरी शंकर के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने गोवा और दक्षिणी पश्चिमी घाट पर नई प्रजातियों की खोज की है. इन इलाकों में ये प्रजाति अपनी अस्तित्व की जंग लड़ रहे हैं. वैज्ञानिकों ने इनकी खोज के बाद खुशी जताई है कि इनके संरक्षण में काफी मदद मिलेगी.