31 या 1, स्कूलों में कब होगी दिवाली की छुट्टी? भाई दूज तक का जानिए प्लान

Diwali Holidays 2024: इस साल दिवाली की डेट को लेकर काफी कंफ्यूजन की स्थिति है. कुछ लोग 31 अक्टूबर को दिवाली मना रहे हैं तो कुछ 1 नवंबर को. ज्यादातर स्कूलों में भी 31 अक्टूबर को ही छुट्टी घोषित की गई थी. लेकिन अब कई राज्यों में दिवाली की सरकारी छुट्टी की डेट बदल गई है. जानिए दिवाली के खास अवसर पर स्कूल कब बंद रहेंगे.