50 साल से दीपावली रौशन कर रही हैं कणमाई, मिट्टी के दीयों की अनसुनी कहानी

शिवसागर की कणमाई कलिता पिछले 50 सालों से मिट्टी के दीये बना रही हैं, पर घटती मांग से उनकी चिंता बढ़ गई है. दीपावली के लिए उनके हाथों से बने लाखों दीये असम में प्रसिद्ध हैं.