बुधवार को 418.10 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बड़ी गिरावट के साथ 387.95 रुपये के भाव पर खुले थे। खबर लिखे जाने तक स्विगी के शेयर 387.00 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 410.75 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 617.00 रुपये है।
Post Views: 1