56 की जगह लेती 100 और वजन भी तौलती कम, बोनस में बदतमीजी करती, फिर आए अफसर और..

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में News 18 की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर चलने के 24 घंटे के अंदर वरीय अधिकारी के आदेश पर जांच के बाद सरकारी डीलर पर कार्रवाई की गई है. मिट्टी तेल के घोटालेबाज PDS डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.