शेयर बाजार में तूफानी स्पीड से दौड़ा BULL, सेंसेक्स में 1265 और निफ्टी में 359 अंकों का उछाल

सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स आज 77,687.60 अंकों पर खुला था और खबर लिखे जाने तक ये 78,506.13 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 77,402.37 अंकों के इंट्राडे लो तक का सफर तय कर चुका था।