MIRAGE 2000 CRASH: भारतीय वायुसेना फाइटर स्क्वाड्रन की कमी से जूझ रहा है. नया एयरक्राफ्ट आ नहीं रहा है. पुराने फ्लीट के एयरक्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जरूरतों में हिसाब से विमानों को अपग्रेड भी किया जा रहा है. मिराज-2000 को भी अपग्रेड किया गया है. मिराज के सेगेमेंट में यह दुनिया के सबसे बेहतर फाइटर में शुमार है. जिस पाकिस्तान पर मिराज ने बम बरसाए थे उनके पास भी मिराज के अलग अलग वेरियंट मौजूद है.