Chhath Puja: मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेर है- सात संदूकों में भर कर दफन कर दो नफरतें, आज इंसा को मोहब्बत की जरूरत है बहुत…ऐसा ही संदेश बिहार के मुजफ्फरपुर जेल से निकलकर आ रहा है. छठ पर्व के अवसर पर जेल में बंद तीन मुस्लिम और एक सिख कैदी ने समाज के लिए एक खास मैसेज दिया है.