अजगर नहीं मानों खिलौना हो! लड़की ने बहुत आसानी से पकड़ लिया विशाल अजगर

दक्षिण कन्नड़ के बेलथंगडी में आशा नामक साहसी महिला ने एक बड़े अजगर को बिना किसी डर के पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. उनके इस कार्य का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे उनकी बहादुरी की सराहना हो रही है.