महफिल में छलक रहे थे जाम पर जाम, तभी तकिए के नीचे से.. भागता नजर आया मोहल्‍ला

Crime News: दिल्‍ली पुलिस ने कार्तिक नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर शराब के नशे में 55 वर्षीय शख्‍स की हत्‍या का आरोप है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था.