भागते हुए थाने पहुंची पत्नी, पुलिस से बोली पति को मर्द पसंद हैं, जेठ हर रात…

Viral News: गांधीनगर की एक महिला ने पुलिस कंप्लेन कराया है. पति पर समलैंगिक होने का आरोप लगाया है. पुलिस से उसने बताया कि उसके ससुरालवाले परेशान करते हैं. वहीं, उसका जेठ भी हमेशा अस्मिता पर चोट पहुंचाने की मदद करते रहता है. उसने बचाव के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.