चीन के J-35A से कैसे पार पाएगा राफेल, S-400 को टक्‍कर देगा HQ-19

China Zhuhai Airshow 2024: चीन अपने डिफेंस सिस्‍टम को लगातार मजबूत कर रहा है. एयरफोर्स और नेवी को मॉडर्न बनाने की दिशा में हमारे पड़ोसी देश ने जबरदस्‍त प्रगति की है. भारत समेत अन्‍य बॉर्डर एरिया वाले देशों के लिए यह नया खतरा है.