खेल

PM Modi met Chess Olympiad winners | पीएम मोदी ने चेस ओलिंपियाड​​​​​​​ विनर्स से मुलाकात की: खिलाड़ियों ने चेस बोर्ड गिफ्ट किया; 97 साल में पहली बार दोनों कैटेगरी मे गोल्ड जीते

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चेस ओलिंपियाड में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्लेयर्स से आज पीएम मोदी ने मुलाकात की। ओलिंपियाड के 97 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने ओपन और विमेंस दोनों कैटेगरी में गोल्ड जीते हैं। वहीं, आज शाम को 7 बजे ऑल इंडिया चेस फेडरेशन खिलाड़ियों को दिल्ली में सम्मानित करेगी।

भारतीय महिला टीम से डी हरिका, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, तानिया सचदेवा और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं। जबकि मेंस टीम से डी. गुकेश, आर. प्रगनानंदा, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती और हरिकृष्ण पेंटाला पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।

पीएम मोदी से मुलाकात की 3 फोटो…

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आर. प्रगनानंदा और अर्जुन एरिगैसी का चेस मैच देखा।

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आर. प्रगनानंदा और अर्जुन एरिगैसी का चेस मैच देखा।

पीएम मोदी चेस खिलाड़ियों से बात करते हुए।

पीएम मोदी चेस खिलाड़ियों से बात करते हुए।

विदित गुजराती ने पीएम मोदी से बात की।

विदित गुजराती ने पीएम मोदी से बात की।

भारत ने 10वें राउंड के बाद ही गोल्ड कन्फर्म कर लिया था ओपन कैटेगरी में भारत ने 10वें राउंड के बाद ही पहली पोजिशन कन्फर्म कर ली थी, लेकिन विमेंस टीम का गोल्ड 11वें राउंड के बाद कन्फर्म हुआ। क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद कजाकिस्तान की टीम ने अमेरिका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेल लिया। इस कारण भारत 19 पॉइंट्स के साथ पहले और कजाकिस्तान 18 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहा। चेस ओलिंपियाड 10 सितंबर से हंगरी के बुडापेस्ट शहर में हुआ।

दिव्या देशमुख ने 10वें और 11वें राउंड में जीत हासिल की।

दिव्या देशमुख ने 10वें और 11वें राउंड में जीत हासिल की।

ओपन टीम टूर्नामेंट में अजेय रही ओपन टीम ने 10वें राउंड के बाद ही 19 पॉइंट्स हासिल कर गोल्ड कन्फर्म कर लिया था। टीम ने लगातार 8 मैच जीतने के बाद उज्बेकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ खेला था। फिर 10वें राउंड में टीम ने अमेरिका और 11वें राउंड में स्लोवेनिया को हराकर गोल्ड जीत लिया।

आखिरी राउंड में भारत से गुकेश डोमाराजू, आर प्रागननंदा और अर्जुन इरिगैसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। वहीं विदित संतोष गुजराती ने ड्रॉ खेला और टीम का स्कोर 3.5 तक पहुंचाया। भारत ने 11वां राउंड जीतकर 21 पॉइंट्स हासिल कर लिए। जबकि चीन और अमेरिका 16-16 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

अर्जुन ने ओपन कैटेगरी के 10वें राउंड में आखिरी मुकाबला जीतकर भारत का गोल्ड पक्का किया था।

अर्जुन ने ओपन कैटेगरी के 10वें राउंड में आखिरी मुकाबला जीतकर भारत का गोल्ड पक्का किया था।

1927 में हुआ था पहला चेस ओलिंपियाड पहले चेस ओलिंपियाड का आयोजन 1924 में हुआ था, हालांकि ये अनऑफिशियल इवेंट था। इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने फिर 1927 से ऑफिशियल चेस ओलिंपियाड कराना शुरू किया। 1950 तक ओलिंपियाड हर साल हुआ, वर्ल्ड वॉर के दौरान इसका आयोजन नहीं हुआ। लेकिन 1950 के बाद से इसे हर 2 साल में एक बार आयोजित किया जाने लगा। हंगरी के बुडापेस्ट में 45वें चेस ओलिंपियाड का आयोजन हुआ।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button