Jodhpur Anita Chaudhary Murder Case : जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी मर्डर केस का अब जल्द खुलासा हो जाएगा. पुलिस अनिता के कातिल गुलामु्द्दीन को मुंबई से पकड़कर जोधपुर ले आई है. उससे पूछताछ की जा रही है. गुलामुद्दीन पुलिस की नजरों से बचता हुआ नेपाल भागने की फिराक में था.