क्यों मां से युधिष्ठिर हुए नाराज कि दिया ऐसा श्राप सारी स्त्रियां भुगत रहीं

Mabharat Katha: युधिष्ठिर को नहीं मालूम था कि कर्ण उनके ही भाई हैं और उन्हें उनकी मां कुंती ने ही जन्म दिया है. जब ये बात उन्हें कर्ण के युद्धस्थल में मृत्यु के बाद मालूम हुई तो वह कुंती पर खासे नाराज हो गए.