कराटे खिलाड़ियों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश,,,
पर्यावरण मिलकर बचाएंगे हम, यह संदेश जन-जन फैलाएंगे हम,,,
कराटे खिलाड़ियों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश,,,
———————————————
पर्यावरण मिलकर बचाएंगे हम,
यह संदेश जन-जन फैलाएंगे हम,,,
मुजफ्फरनगर आर्यपुरी स्थित इंटरनेशनल शितो रियू कराटे एकेडमी ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन से मुख्य कराटे प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में छोटे बच्चों, लड़कियों एवं युवाओं ने सैकड़ों की तादाद में गमलों में पेड़ पौधे लगाकर एक महत्त्वपूर्ण सन्देश दिया है इस अवसर पर शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने खिलाड़ी बच्चों को शाबाशी देते हुए शपथ दिलाई कि वें अपने घर आंगन प्लाट आदि उचित स्थानों पर पेड़-पौधे लगाकर बढ़ते प्रदूषण जहरीले केमिकल आदि से उगाई गई सब्जियाँ फल आदि से फैल रही भयंकर बिमारियों से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें तथा प्रदूषण रहित वातावरण अपनाकर शरीर को स्वस्थ रखें श्री शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वें इस जनहित एवं देश हित कार्य में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका तन मन धन से सहयोग करें वेदप्रकाश शर्मा ने यह भी कहा कि जो बच्चे और उनके अभिभावक पर्यावरण बचाने एवं पेड़ पौधे लगाने का कार्य बहुत अच्छे और सुन्दर ढंग से करेंगे तो हम जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुज़फ्फ़रनगर की ओर से उनके घर पर आकर उन्हें सम्मानित करेंगे