Jharkhand News: होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करी के मामले में बढ़ोतरी दिख रही है. खास तौर पर झारखंड के रास्ते स्मग्लिंग सेफ हो गई और यह सेफ कॉरिडोर बनता दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब गोवा से लाई जा रही शराब की खेप नेपाल भेजी जा रही थी, लेकिन रास्ता झारखंड था. सिमडेगा में झारखंड एक्साइज पुलिस ने गुप्त सूचना पर कुरडेग रोड से 1500 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है.