Bihar Politics News: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है. निशांत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की और अपने पिता को एनडीए का सीएम फेस घोषित करने की मांग की थी. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजनीति में आने वाले हैं. राजनीति के जानकार भी कहते हैं कि निशांत कोई पहला उदाहरण नहीं हैं जो पिता की विरासत को संभालेंगे. हालांकि, निशांत की तुलना राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या फिर अखिलेश यादव से नहीं, बल्कि नवीन पटनायक और अजीत सिंह जैसे नेताओं से हो रही है.